Ayodhya

महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के मंदिरां में उमड़ा भक्तों का रेला

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही। कस्बे के सभी प्रमुख मंदिर व शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा रहा। बिजली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, मठिया मंदिर, पोस्ट ऑफिस स्थित शिव मंदिर, उस्मापुर स्थित शिवाला, कोतवाली परिसर स्थित शिव मंदिर, तहसील परिसर समेत सभी प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर भांग, धतूर, गन्ना, बेर, बेल, दूध व फूलमाला अर्पित की गई। इससे पूर्व नगर पालिका प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सभी प्रमुख मार्गो की साफ सफाई करा चूने का छिड़काव करवाया गया था। इस दौरान सभी प्रमुख मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पीआरडी होमगार्ड तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला निगरानी हेतु गतिशील रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!