मदरसा करामतिया में हज यात्रियों के प्रशिक्षण दौरान चिकित्सकों ने लगाया टीका

अंबेडकरनगर। जलालपुर कस्बा स्थित मदरसा करामतिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. जय प्रकाश व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी के निर्देशन में 40 हज यात्रियों को टीका लगाया गया। हज पर जाने वाले यात्रियों को यात्रा के बाबत जागरुक किया गया। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षित कर उनका टीकाकरण किया गया। हज यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की विषेश टीम ने शिविर में मौजूद सभी यात्रियों का टीकाकरण किया। इसमें 20 पुरूष और 20 महिलाएं शामिल रहीं। टीका लगाने के साथ ही पोलियो की खुराक भी दी गई। 60 वर्ष से अधिक आयु वाले हज यात्रियों को इंफ्लुएंजा का टीका लगाया गया। प्रशिक्षण के दौरान हज कमेटी के डॉ मोहम्मद यूनुस व मौलाना नजीबुल्लाह ने बताया कि हज यात्रा के दौरान पूरी सजगता बरतनी होगी। नियम कानून का अच्छे ढ़ंग से पालन करना होगा। यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल सम्बंधित को इसकी जानकारी दें। स्वयं कोई निर्णय न लें। उक्त अवसर पर डॉ नायला आफरीन,डॉ अरुण कुमार, फार्मासिस्ट मनोज कुमार यादव,स्टाफ नर्स मंजू साहनी,सरिता महिमा यादव,किरन यादव, शमीम अहमद,सतीश कुमार,अजहर एजाज ने टीकाकरण में सहयोग किया। हज यात्रा के बारे में हज यात्रियों को सऊदी हुकूमत की हज गाइड लाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मदरसा के प्रबंधक सिराजुद्दीन महतो,मास्टर इसरार अहमद, मोहम्मद सादात,कफील अहमद, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद अख्तर,कारी आफाक अहमद, मौलाना मोहम्मद खालिद कासिमी, मास्टर इसरार, मुफ्ती मोहम्मद शमीम आदि लोग मौजूद रहे।