Ayodhya

मजाक उड़ाने के विरोध पर मनबढ़ों ने दलित युवक की जमकर की पिटाई

  • मजाक उड़ाने के विरोध पर मनबढ़ों ने दलित युवक की जमकर की पिटाई

जलालपुर, अंबेडकरनगर। बाल कटवा रहे अनुसूचित जाति के युवक का मजाक उड़ाने का विरोध करने पर मनबढ़ युवकों द्वारा उक्त युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी गयी। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के धौरूवा बाजार के निकट रामपुर दुबे गांव के निवासी अभिषेक कुमार का है। पुलिस को तहरीर देते हुए अभिषेक कुमार ने बताया कि बीते रविवार की दोपहर को वह बाल कटवाने हेतु बाजार गया था। उसी समय वहां अभय सिंह पुत्र ननकू सिंह निवासी गुवावा जमालपुर, सचिन यादव पुत्र शिव मूरत निवासी ग्राम बीबीपुर भूसौली व राजन पुत्र फिरतू निवासी धौरुवा थाना मालीपुर द्वारा आकर जाति सूचक शब्दों के साथ उसका मजाक उड़ाया जाने लगा। अभिषेक द्वारा इसका विरोध करने पर युक्त युवको द्वारा जाति सूचक गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की गई। अन्य लोगों के द्वारा बीच बचाव हेतु दौड़ने पर वे युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। मनबढ़ युवाओं के इस कृत्य से भयभीत पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है जिस पर थाने की पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए सक्षम अधिकारी के सम्मुख भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। समाज में इस तरह की दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!