Ayodhya

भाजपा सभासद के प्रभाव में तहसील प्रशासन मौन, न्याय के लिए भटक रही पीएम आवास महिला लाभार्थी

  • भाजपा सभासद के प्रभाव में तहसील प्रशासन मौन, न्याय के लिए भटक रही पीएम आवास महिला लाभार्थी

जलालपुर अंबेडकर नगर।अपने पुराने घर को गिराकर प्रधानमंत्री शहरी आवास का निर्माण करने का प्रयास कर रही पीड़ित महिला पर दबंगों का अत्याचार। बुधवार को पहुंचे विपक्षी दबंगों ने महिला और महिला के परिजनों के साथ मारपीट किया जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली के जमालपुर चौराहे निवासिनी निशा सोनकर का है। जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद यह महिला प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नहीं कर पा रही है। इसके विपक्षी भाजपा सभासद है जिनके आगे पुरा तहसील और राजस्व प्रशासन नतमस्तक है। कुछ दिन पूर्व इसके घर का ताला तोड़कर उक्त दबंग सामान उठा लें गए कोतवाल क्षेत्राधिकारी उप जिलाधिकारी समेत अन्य को तहरीर दिया किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब यह न्याय की गुहार कहां लगाए सवाल खड़ा हो रहा है। पीड़िता निशा सोनकर नहीं बताया कि आज हम सभी परिजन घर में बैठे थे। तभी विपक्षी आए और बद्दी बद्दी गाली गलौज देते हुए बच्चियों और मुझे मारपीट करने लगे जब बच्चों ने इसका वीडियो बनाकर शुरू कर दिया तो उक्त विपक्षी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए भाजपा नेता की सह पर कोतवाल उप जिलाधिकारी मौन है कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!