भाजपा नेता पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
-
भाजपा नेता पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भाजपा नेता पर प्राण घातक हमला करने वाले गैंगस्टर के अभियुक्त समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भाजपा नेता द्वारा घटना के दिन दी गई तहरीर पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं को नहीं लगाया गया था। विदित हो कि थ्ेाना के सैरपुर उमरन निवासी भाजपा नेता अरविंद पांडेय गुरुवार को अपने खेत में मजदूर सुनील कुमार,खेलावन एवं ताड़ी को लेकर दवा का छिड़काव करवा रहे थे। इसी समय गांव के ही गैंगस्टर अपराधी माधव, पथरू एवं भानू तथा उनकी पत्नियों ने फरसा कट्टा एवं लाठी डंडों से लैस होकर प्राण घातक हमला बोल दिया था। जिससे अरविंद पांडे के सर में गंभीर चोट आ गई थी, पैर का घुटना टूट गया तथा वह बेहोश होकर गिर पड़े। मजदूर व आसपास के लोगों के हल्ला गुहार पर परिजन समेत अन्य लोग इकट्ठा हो गए और घायल अरविंद पांडेय को इलाज हेतु पहले नगपुर बाद में जिला चिकित्सालय मैं भर्ती कराया गया था। भाजपा नेता अरविंद पांडेय का आरोप है कि गांव के माधव पथरू एवं भानु ईसाई मिशनरियों के साथ कार्य करते हैं। जिसका इन्होंने विरोध किया था। उसी को लेकर इन लोगों ने प्राण घातक हमला किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा नेता के ऊपर हुए प्राण घातक हमले में नामजद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है।