बैंक एजेंट के खिलाफ ग्राहकों ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला
टांडा(अम्बेडकरनगर) क्षेत्र के शुकुल बाजार के निवासियों ने बसखारी थाने में तहरीर देकर एक व्यक्ति पर बैंक बनाकर रूपया हजम करने का आरोप लगाया ।
प्रार्थीगणो ने बसखारी थाने मे दिये गये तहरीर में बताया कि शुकुल बाजार के निवासी प्रमोद अग्रहरी पुत्र बनवारी लाल टाण्डा में पृथ्वी बैंक के नाम से प्रत्येक दिन हम प्रार्थीगण से वसूली करके जमा करता रहा और 22 वर्ष गया विपक्ष यह कहने लगा कि कम्पनी रु0 लेकर भाग गई और समस्त रु0 हड़प लिया और अब प्रमोद अग्रहरी भभ्य मकान बनवा रहा है जब कि विपक्ष प्रमोद अपनी पत्नी सुमन देवी को एजेन्ट बनाया था प्रार्थीगणो के जमा किये गये रुपयो का विवरण निम्न है कर्दम मिश्रा 20000/ बीस हजार, प्रतिमा मिश्रा 16000 /सोलह हजार, मंजू मिश्रा 60000/ साठ हजार, अवधेश कुमार 50000/ पचास हजार, मिश्री लाल 90000 / नब्बे हजार, राम आसरे सिंह 80000 रूपये मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।