बेला परसा में डॉ. भीमराव अंबेडकर के समर्थकों का जयंती कार्यक्रम आयोजित

बसखारी,अम्बेडकरनगर। भारत के पहले कानून मंत्री और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद किया गया। बसखारी ब्लॉक के ग्राम सभा बेला परसा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई और केक काटा गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। डॉ. अम्बेडकर विचार मंच बेला परसा के संरक्षक मोतीलाल और वीरेंद्र लोगों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन अभीशेक रमन रहे वही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसखारी ब्लाक प्रमुख संजय सिंह विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास रहे। संजय सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि बाबा साहब का योगदान सभी जाति और धर्म के लिए है। उनके बनाए संविधान ने सभी को समानता और स्वतंत्रता का अधिकार दिया। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करना आज की आवश्यकता है, ताकि हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भी बाबा साहब के जीवन और उसके विचार को लोगों को बताया।इस दौरान प्रमोद,संजय, संतोष, सचिन,सोनू, अंकित,नवीन,मोनू के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।