Ayodhya

बेटे की हादसे में मौत पर माता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज कराया केस

 

अम्बेडकरनगर। वाहन दुर्घटना में हुई पुत्र की मौत पर पुलिस ने माता की तहरीर पर अज्ञात कार चालक और कार के विरुद्ध हिट एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आलापुर कोतवाली के धुनकारा गांव निवासिनी गुलाबा देवी पत्नी रामकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र मोनू 15 दिसंबर दोपहर को हंसवर बाजार से सामान लाने के लिए बाइक से गया था। जब वह मुशेकला और मदारडीह के बीच पहुंचा पीछे से आ रही तेज रफ्तार बैगन आर कार टक्कर मारकर भाग गई। दुर्घटना पर पहुंची एंबुलेंस से ग्रामीणों ने पुत्र को लादकर बसखारी अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुत्र की रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की माता की तहरीर पर अज्ञात बैगन आर चालक के विरुद्ध हिट एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!