Ayodhya

बीडीसी सदस्यों की बैठक में 62 कार्यों को कराये जाने की बनी सहमति

  • बीडीसी सदस्यों की बैठक में 62 कार्यों को कराये जाने की बनी सहमति
  • इस दौरान लोगों ने वेतन भुगतान एवं लापरवाही को लेकर बुलन्द की आवाज

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। स्थानीय ब्लॉक स्थित सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख त्रिभुवन नाथ की अध्यक्षता में संपन्न हो गई। बैठक में मनरेगा कार्य योजना लेबर बजट के लिए 1557.44 लाख रुपए का अनुमोदन किया गया। कृषि, सहकारिता, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायत विभाग, लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा पंचम राज्य वित्त एवं केंद्रीय पंद्रहवां वित्त अंतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु 113 प्राप्त प्रस्ताव के सापेक्ष 62 कार्यों पर निविदा कराकर कार्य कराये जाने की संतुति की गई। जिसकी लागत 533.38 लाख है। बैठक में आगामी प्रस्तावित कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा तय की गई। वर्ष 2024-25 में मनरेगा कार्य योजना में लेबर बजट में कुल 2067.33 लाख एवं 539306 मानव दिवस के अनुमोदन का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक के दौरान बीडीसी सदस्यो ने बीते कई बार से आयोजित की गई बैठक में मानदेय नहीं मिलने का आरोप लगाया।

ग्राम प्रधानों ने यूरिया और डीएपी की खुदरा मूल्य से अधिक बिक्री किए जाने,संचारी रोग अभियान कार्यक्रम में गांव में दवा का छिड़काव नहीं किए जाने के साथ ही कई माह से मनरेगा समेत अन्य कार्यों के भुगतान की मांग की। एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी,संयुक्त बीडीओ पवन कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी समेत अन्य विभाग के अधिकारियों ने शासन द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील किया।

प्रभारी बीडीओ आर.पी. मिश्र ने लंबित भुगतान जल्द कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय एमएलसी ब्लॉक प्रतिनिधि केशव प्रसाद श्रीवास्तव, जिपंस आलोक यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। प्रधान सुरेश वर्मा, कृपा शंकर मौर्य, दया शंकर राजभर,वीरेंद्र यादव, अमरेश पाल, राजेश यादव, नरेंद्र देव,रमेश यादव,के.के. प्रजापति, पवन उपाध्याय, हेमा, दुर्गावती, मुनिया, जायदा खातून, शीला, सरिता, बिमला समेत अन्य सभी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!