Ayodhya

बिजली कर्मियों के साथ मारपीट में 3 के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज

 

अम्बेडकरनगर। बिजली टीम के सदस्यों के साथ मारपीट गाली-गलौज करने के मामले में बिजली कर्मी की तहरीर पर मालीपुर पुलिस ने दो ज्ञात और एक अज्ञात के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मालीपुर उपकेंद्र पर तैनात टीजी सेकेंड प्रभाकर मौर्य पुत्र श्यामू मौर्य अपनी टीम के सदस्य संदीप यादव, दीप चंद और कन्हैया लाल के साथ बीते 15 जनवरी दोपहर को रुकूनपुर गांव में एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार प्रसार कर रहे थे और बकायेदारों की कनेक्शन जांच कर राजस्व वसूली तथा विच्छेदन भी कर रहे थे। टीम गांव निवासिनी सुमित्रा देवी के 42 हजार रुपए बकाए के चलते कनेक्शन काट दिया। इसी बात को लेकर गांव के अमित तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी, पप्पू तिवारी पुत्र अज्ञात और एक अज्ञात गाली-गलौज देने लगे और कालर पकड़ कर अपमानित करना शुरू कर दिया। इस दौरान टीम गाली गलौज का कारण पूछती रही किन्तु उपरोक्त सरकारी कार्य में बाधा डाल कर जान से मारने की धमकी देते रहे। टीम ने इसकी सूचना अवर अभियंता अमित पटेल और उच्चाधिकारियों को देते हुए मालीपुर पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने जांच के बाद उक्त तीनों के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!