Ayodhya
बालिका अपहरण मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, शुरू की जांच
-
बालिका अपहरण मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, शुरू की जांच
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। इण्टर की परीक्षा देने गई बालिका के अपहरण मामले में बालिका की माता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की बीते दिनों समय लगभग 2 बजे इण्टर मीडिएट की परीक्षा देने एक कन्या विद्यालय गयी थी जिसको प्रार्थिनी के घर के सामने रहने वाला लड़का मो. हाशमी पुत्र अब्दुल हक, अब्दुल हक व मो. सहबाज व मो. राहील व शाहिन पत्नी अब्दुल हक से राय-मशविरा करके बहला-फुसला कर कही भगा ले गया। प्रार्थिनी को डर है उसकी पुत्री को विपक्षीगण कही बेच देंगे या हत्या कर देगें। प्रार्थिनी ने काफी खोज-बीन किया लेकिन प्रार्थिनी की पुत्री का कहीं पता नहीं चला। बालिका की माता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी हैं।