Ayodhya
बाइक चोरी मामले में पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया एफआईआर
अम्बेडकरनगर। घर के सामने खड़ी बाइक के चोरी के मामले में पुलिस ने सप्ताह भर बाद अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अलीगंज थाना में बीते तीन जनवरी को हुई थी। अलीगंज थाना के सिटकहा गांव निवासी मुस्तकी पुत्र शमीम अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बाइक तीन जनवरी को घर के सामने खड़ी कर सोने चले गया। जब रात में 10 से 11 बजे के बीच उठकर देखा तो बाइक गायब थी। यह बाइक नम्बर यूपी 45-यू-5986 अभी 6 माह पहले चित्तौरा गांव निवासी मोहम्मद आमिर पुत्र वसीउल्लाह से खरीदा था। बाइक को हर संभव स्थान पर खोजबीन किया गया किन्तु कही पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।