Ayodhya

बाइक चोरी के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिखाई जेल की राह

 

टांडा,अंबेडकरनगर। बाइक चोरी करके बेंचने का काम करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया है। उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव मय हमराह उपनिनिरीक्ष प्रकाश कुमार , कांस्टेबल चमन सिंह व कांस्टेबल श्यामा गुप्ता ने घूरनशाह तिराहा से अभियुक्त समीम अख्तर पुत्र अल्ताफ आलम निवासी अलीगंज उत्तरी को मोटरसाइकिल नम्बर प्लेट पर अंकित वाहन सं.यूपी-45-एन-1174 चेचिस नं.-एमबीएलजेआर-039-के-9-ए-19115 वास्तविक वाहन संख्या-यूपी-60-एएल-8488 हीरो सूपर स्पलेन्डर रंग काला व लाल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मुअसं 42/25 धारा 317(2),317(4),317(5),319(2),318(4),336(3),340(2)बीएनएस पंजीकृत कर लिया गया। अभियुक्त ने पूछतांछ में बताया कि साहब जो मोटर साइकिल मेरे पास से मिली है वह मोटर साइकिल मैं तथा फरीद अहमद उर्फ बाबू पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी छज्जापुर थाना टाण्डा मिलकर अकबरपुर से लगभग दो महीने पहले चोरी किये थे और इसी मोटर साइकिल से घूमकर चोरी व अन्य गलत काम करते है और बचने के लिये गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर चलाते है और चोरी की मोटर साइकिल हमलोग ग्राहक खोजकर औने पौने दाम में गाड़ी का कागज बाद में देने की बात कहकर बेच देते है और जो पैसा मिलता है उसे आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है जिससे अपना खर्च व शौक पूरा करते है। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का न्यायालय चलान कर दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!