Ayodhya

बस चालक के अपहरणकर्ता को पुलिस ने बरामद कर 3 अभियुक्तों को भेजा जेल

 

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा महाकुम्भ श्रद्धालुओं के बस से अपहृत बस ड्राइवर को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर 13 फरवरी को महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की बस के चालक मुकेश कुमार तिवारी पुत्र परमानन्द तिवारी निवासी बैदौली नावाडीह थाना राजपुर जिला चतरा झारखंड का अपहरण कर 60 हजार रुपये की फिरौती मांग करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं-35/25 धारा-140(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसमें थाना स्थानीय से त्वरित बरामदगी हेतु टीम गठित कर बस चालक मुकेश कुमार तिवारी उपरोक्त को सकुशल बरामद कर अपहरण कर्ता अभियुक्तगण सीतावती देवी पत्नी राजितराम यादव,प्रभान्शु कृष्ण पुत्र राजितराम यादव निवासीगण ग्राम नसीरपुर पीपरपुर थाना आलापुर,मो. इमरान पुत्र चिराग अली निवासी सरांवा थाना आलापुर को व घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या-यूपी-32-जेवी-9567 को पुलिस टीम द्वारा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!