Ayodhya
बच्चों के आपसी विवाद में महिला और उसकी बेटी को पीटा
अम्बेडकरनगर। बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर तीन लोगों ने महिला और उसकी पुत्री पर हमला कर दिया। हमले में पुत्री घायल हो गईं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार के विरुद्ध मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना बीते 9 जनवरी को अकबरपुर कोतवाली के नई सड़क सिंझौली की है। गांव निवासी आबिदा खातून पत्नी मोहम्मद आदिल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी और मेरे बच्चे आपस मे कुछ विवाद कर लिए थे। इसी बात को लेकर विपक्षी समसुद्दीन पुत्र अज्ञात, आमिर अली और गयादीन पुत्रगण शमसुद्दीन तथा आबिदा खातून गाली-गलौज देते मारपीट करने लगे। मारपीट में बेटी रुखसार घायल हो गईं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त चार के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया गया है।