Ayodhya

बकायेदारों के कटे कनेक्शन से ग्रामीण अंधेरे में

 

अम्बेडकरनगर। विद्युत विभाग की छापेमारी बैजपुर श्रवण क्षेत्र में विजिलेंस टीम के साथ जेई ने किया। संघन चेकिंग अभियान से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। उक्त के सम्बंध में जेई से बात करने पर उन्होने बताया कि जिनका भुगतान बाकी है और काफी मात्रा में किसी-किसी का जब से बिजली कनेक्शन हुआ है तब से आज तक बिल जमा नहीं हुआ। 50 हजार से ऊपर 80 परसेंट लोगों का बकाया है उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं। इस कार्यवाही से पूरा गांव अंधेरे में रहने के लिए विवश हुआ है। तीन ट्रांसफॉर्मर को डेड कर दिये गये हैं जिससे पूरे गांव की लाइट कट चुकी है। श्रवण क्षेत्र चौराहे पर कैंप लगाकर सभी लोगों को बताया कि आप लोग बिजली बिल जमा कर दें जिससे कुछ लोग अपनी-अपनी रसीद लेकर बिजली बिल जमा करवा रहे हैं।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!