Ayodhya

प्लाजा कर्मी और सहयोगियों के मारपीट प्रकरण में दो दर्जन दबंगों के खिलाफ केस

 

अंबेडकरनगर। टोल प्लाजा कर्मी और उनके सहयोगियों के साथ मारपीट करने के मामले में जैतपुर पुलिस ने चार ज्ञात 15-20 अज्ञात दबंग की विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के फुलवरिया टोल प्लाजा पर सत्यापनकर्ता के पद पर कार्य करने वाले दीपक आहूजा पुत्र गोपी चंद आहूजा ने जैतपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 मार्च को सायं 6ः50 बजे जनपद आजमगढ़ के अहिरौला थाना के फरीदपुर निवासी राहुल सिंह एवं उनके चाचा नाम अज्ञात अपने 15 से 20 साथियों के साथ जिसमें जैतपुर थाना के कियावपुर गांव निवासी सुरेंद्र राय का लड़का नाम अज्ञात आया और मुझे तथा मेरे साथ टोल प्लाजा पर काम करने वाले सौरभ और दीपक कुमार का बाल घसीट कर मारपीट करने लगे। हम लोगों की गुहार सुनकर जब तक अन्य लोग आते उक्त सभी ज्ञात और अज्ञात कमरे में रखा फ्रिज कूलर समेत अन्य सामान तोड़-फोड़ कर फेंक दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि उक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!