Ayodhya

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजित

  • प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजित

टांडा,अम्बेडकरनगर |अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंगलवार को टांडा में भव्य ढंग से पूजित अक्षत कलश एवं रामसीता की शोभायात्रा निकली। सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों द्वारा शोभायात्रा में जय श्रीराम का नारा अलग-अलग क्षेत्रों को लगातार गुंजायमान करता रहा। प्रतिकूल मौसम के बाद भी लोगों का उत्साह चरम पर था।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम अब टांडा में भी दिखने लगी है। पिछले कई दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे आयोजनों के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने संयुक्त रूप से टांडा नगर में व्यापक जनसंपर्क किया तथा मंगलवार को झारखंड महादेव मंदिर छज्जापुर से शोभायात्रा निकाली जो चौक ,जुबेर चौराहा ,छोटी बाजार ,आदर्श चौराहा,अलीगंज होते हुए पुनः झारखंड महादेव मंदिर पर समाप्त हुई ।यहां मौजूद लोगों से आह्वान हुआ कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले समारोह को लेकर संबंधित दिन घरों पर दीपावली मनाएं। घरों को सजाएं और सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मंदिरों में कीर्तन करें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!