Ayodhya

प्रधान की तहरीर पर दो के विरूद्ध वन संरक्षण अधिनियम में कार्यवाही

 

अम्बेडकरनगर। महिला ग्राम प्रधान की तहरीर पर अहिरौली पुलिस ने दो के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अहिरौली थाना के मधुपुर मीरानपुर ग्राम पंचायत की प्रधान निर्मला पत्नी अनिल कुमार कन्नौजिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव स्थित सरकारी बंजर ऊसर खाता की जमीन पर सैकड़ों वृक्ष लगाए गए थे जिसे चाचीकपुर गांव निवासी दबंग ओमप्रकाश पुत्र राम उजागिर उपाध्याय और ठेकेदार संतोष कुमार पिता अज्ञात निवासी चाचीकपुर उमा का पुरवा जबरिया काटकर दो ट्रॉली लकड़ी उठाकर लेकर चले गए। जब इसकी जानकारी हुई तो 112डायल पुलीस ने शेष बचे पेड़ को काटने से रोका। पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान की तहरीर पर दो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!