प्रतिस्पर्धा की दौड़ में शिक्षकों ने निजी खर्च से स्मार्ट क्लास को सुसज्जित किया

अंबेडकरनगर। जलालपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय आधुनिकता से लबरेज हो रहे हैं। प्रतिस्पर्धी की दौड़ में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने निजी खर्च से विद्यालय को माडल रूप देने के लिए काम शुरू कर दिए हैं।जलालपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय वाजिदपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने निजी खर्च से स्मार्ट क्लास की स्थापना कर विद्यालय को सुसज्जित किया है। मंगलवार को मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त खंड शिक्षा अधिकारी के पी सिंह ने फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। उन्होंने ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी नई तकनीक से जुड़ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का कार्य सराहनीय है। उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, ब्लॉक संघ अध्यक्ष राजेश यादव, मोहम्मद अलकमा, प्रधानाध्यापक आशाराम समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।