प्रताड़ना की शिकार महिला ने सास व ननद समेत अन्य के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
-
प्रताड़ना की शिकार महिला ने सास व ननद समेत अन्य के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
जलालपुर, अंबेडकर नगर। छप्पर डालकर निवास कर रही महिला ने मारपीट करने, प्रताड़ित करने तथा छपरा के सामने की जमीन को जोतकर जबरन सरसों बोने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्रकरण जलालपुर सर्किल की मालीपुर थाना क्षेत्र का है। बरौली अशांदपुर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका विवाह 13 वर्ष पूर्व दयाशंकर पुत्र रामजीत के साथ हुआ था। विवाह के पश्चात दोनों की एक पुत्री उत्पन्न हुई जो अब 11 वर्ष की है। विवाह के बाद से ही महिला के पति दयाशंकर का संबंध एक अन्य महिला से हो गया था और वह उसी के साथ कहीं बाहर भाग गया था जिससे पीड़ित महिला हताश होकर छोटे बच्चों के साथ मायके चली गई। कुछ साल मायके में रहने के बाद महिला वापस आकर खेत में छप्पर डालकर रहने लगी और किसी तरह से अपना व अपनी पुत्री का पालन पोषण करने लगी। महिला के ससुराल में रहने का विरोध लगातार ससुराली जनों द्वारा उसे परेशान कर किया जाता रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में भी महिला द्वारा की जा चुकी है। बीती 12 तारीख को महिला के सास व दो ननदों ने मिलकर उसके छप्पर के सामने की जमीन जबरन जोत कर उसमें सरसों की बोआई करवा दी तथा विरोध करने पर मारने पीटने पर उतारू हो गए। महिला द्वारा डायल 112 की मदद ली गयी। अपनी सास और ननदों के इस कृत्य से आहत महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ करती है।