Ayodhya

पॉस्को एक्ट के अभियुक्त को न्यायालय ने सुनाई सजा

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। पाक्सो एक्ट के आरोपी अभियुक्त को न्यायालय ने दोषी ठहराते हुए सश्रम कारावास तथा अर्थ दंड से दंडित किया। पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के अंतर्गत संगीन अपराधों में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध मॉनिटरिंग सेल तथा अभियोजन द्वारा न्यायालय में मजबूत पैरवी तथा प्रस्तुत किए गए मजबूत साक्ष्यों तथा अकाट्य तर्कों के आधार पर जनपद के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने यह सजा सुनाई है। विदित हो कि जैतपुर थाना अंतर्गत अजमलपुर गांव निवासी शिवकुमार पुत्र चंद्रशेखर जायसवाल पॉक्सो व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अभियुक्त था जिसका मुकदमा जनपद न्यायालय के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट के यहां चल रहा था। अभियोजन अधिकारी रामकृष्ण पांडेय, थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि व पैरोकार मुनेश कुमार के लगातार किये गये प्रयासों से विशेष न्यायालय ने आरोपी को 3 वर्ष सश्रम कारावास और 6000 अर्थदंड की सजा सुनाई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!