Ayodhya

पेड़ की डाल गिरने से दबे अधेड़ की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

  • पेड़ की डाल गिरने से दबे अधेड़ की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

टांडा,अम्बेडकरनगर | क्षेत्र के तिनमुहानी गांव में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब पेड़ की डाल सिर पर गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह सब्जी बेच रहा था तभी अचानक पेड़ की डाल उसके सिर पर गिरी और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी ।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली टांडा क्षेत्र के तिनमुहानी गांव में शनिवार को सुबह अचानक हवा चली । बरगद के पेड़ के नीचे तेज बहादुर (50) सब्जी बेच रहा था तभी अचानक पेड़ की डाल सीधे तेजबहादुर के ऊपर जा गिरी। सिर में गहरी चोट लग जाने के कारण तेज बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल का जायजा लिया और मृतक के दुखी परिजनों को ढाढस बंधाया तथा घटना के सम्बंध मे आवश्यक जानकारी एकत्र की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!