Ayodhya

पूरे विधि विधान के साथ किछौछा नगर में खुला दुर्गा पंडाल, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

👉मां जगत जननी शेरावाली के दर्शनों का सिलसिला जारी
👉श्री दुर्गा काली पूजा समिति पांडाल का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओमकार गुप्ता ने किया
👉चार नवंबर से नगर में दुर्गा पंडालों पर दर्शन का सिलसिला शुरू

अम्बेडकर नगर। माता जगत जननी शेरावाली के नवरात्रि पूरे विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसके क्रम में श्री दुर्गा पूजा पंडालों का सजावट का कार्य पूर्ण हो चुका है और पंडालों पर मूर्तियां को आकार देने एवं दुर्गा प्रतिमाओं का अनावरण पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रों के साथ किया गया।जहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है लोग माता रानी का दर्शन और प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

इसी क्रम में बताते चलें कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में नवरात्रि के प्रथम दिन भगडिया और निषाद बस्ती दरगाह में दुर्गा प्रतिमा का पूरे विधि-विधान से पूजन होने के बाद दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया जहां श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है तो वहीं किछौछा नगर के अंदर 4 अक्टूबर को सभी पंडालों में लगी दुर्गा प्रतिमाओं का अनावरण वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से किया गया।

बताते चलें कि कोरोना जैसी वैश्विक एक महामारी के कारण दो वर्षों से दुर्गा पूजा, रामलीला और दशहरे के मेले का आयोजन फीका पड़ चुका था लोगों के उत्साह में भारी गिरावट आई थी। इस बार उन सभी कमियों को पूरा करते हुए पूरे जोश खरोश और हर्षोल्लास के साथ बेहतरीन साज सज्जा के साथ दुर्गा पंडालों की सजावट और सुंदर-सुंदर मूर्तियों और रंगीन चकाचौंध लाइटों से पंडाल जगमगाता हुआ नजर आ रहा है रामलीला रंगमंच पर भी चकाचौंध जगमगाती लाइटें और धार्मिक कार्यक्रम रामलीला का मंचन बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।

श्री दुर्गा काली पूजा समिति पंडाल पर मुख्य अतिथि ओमकार गुप्ता ने पहुंचकर पंडाल का शुभारंभ किया। दुर्गा प्रतिमाओं के अनावरण का क्षण बहुत ही मनोरम होता है नगर में बैठे सभी पंडालों पर नगर की माताएं,बहने, भाई, बंधु धर्म प्रेमी ,आस्थावान भक्ति आराधना और पूर्ण विश्वास के साथ इस पल के साक्षी बनते हैं और वर्ष में एक बार आने वाले दुर्गा पूजा का भरपूर आनंद भी लेते हैं।

इस दौरान प्रतिमाओं के अनावरण कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति नगर किछौछा अध्यक्ष भरत गुप्ता (भरत भाई) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वही नगर की महिलाओं द्वारा देवी गीतों के साथ ढोलक की धुन पर नाचती थिरकती नजर आयी।

नगर के सभी पंडालों पर समितियों के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे। इस दौरान हरिशंकर अग्रहरि, श्यामजी अग्रहरी,हनुमान सोनी, अरविंद कसौधन, मानस गुप्ता, अनुराग गुप्ता, राज सैनी, आदर्श सैनी,मोनू अग्रहरी,गगन, गोलू श्रीवास्तव, विजय कसौधन,कृष्ण कुमार सैनी, मोनिका, श्रद्धा,सोनी, अंकिता, रुपाली, रानी, लक्ष्मी आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!