Ayodhya
पुरानी रंजिश में हुई मारपीट प्रकरण का पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
जलालपुर,अंबेडकरनगर। पुराने रंजिश में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। प्रकरण जैतपुर थाना अंतर्गत चौदहप्रास गांव का है। प्राप्त सूचना के अनुसार गुड्डू पुत्र विश्वनाथ गौड़ अपने घर से साइकिल द्वारा सामान खरीदने के लिए जलालपुर जा रहा था। गांव के बाहर निकलने पर गांव के ही कैलाश गौड़ द्वारा पुरानी रंजिश के कारण साइकिल रोककर गाली-गलौज की जाने लगी। पीड़ित गुड्डू द्वारा विरोध करने पर कैलाश द्वारा लाठी डंडा से हमला कर मारपीट की गई जिसमें उसको काफी चोटे आई। पीड़ित की चीख पुकार पर खेत में काम कर रहे लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। मारपीट के विरोध में पीड़ित द्वारा स्थानीय जैतपुर थाने पर जाकर कार्यवाही हेतु तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।