पुरानी रंजिश को लेकर पिटाई के शिकार दम्पत्ति घायल

अंबेडकरनगर। पुरानी रंजिश में दंपत्ति को मारपीट कर घायल करने वाले एक महिला पुरुष के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना कटका थाना के अहिरौली गोविन्द साहब की है। गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र हरिराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 अप्रैल की रात 9ः20 बजे वह घर पर मौजूद था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी सुदेश कुमार और बाटी देवी पत्नी दद्दू गाली-गलौज देते हुए मारने लगे। हल्ला गुहार सुन बीच-बचाव को पत्नी दौड़ी। उक्त विपक्षियों ने उनकी पिटाई कर दिया। जब तक अन्य ग्रामीण हल्ला-गुहार सुनकर बीच बचाव को आते उक्त दबंग विपक्षी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट से मैं और पत्नी घायल हो गए। पीड़ित राजेश की तहरीर पर पुलिस ने उक्त दोनों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।