पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट,एफआईआर दर्ज
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/10/logo.jpg)
-
पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट,एफआईआर दर्ज
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि गीता शुक्ला पत्नी जितेन्द्र कुमार शुक्ला ग्राम सेमउरखानपुर थाना हंसवर की निवासनी है। बीते दिनों समय करीब शाम 6ः30 बजे विपक्षी पुरुषोतम पुत्र मनीराम शुक्ला निवासी ग्राम उपरोक्त प्राथिनी के दरवाजे पर आया और अनायास प्राथिनी को मां बहन बेटी की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए ईटा पत्थर फेक-फेक कर प्रार्थिनी को मारने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा विपक्षी द्वारा ईट पत्थर से मारने से प्राथिनी के शरीर में चोटे आई है। विपक्षी 2017 में प्राथिनी के घर आगजनी किया था तथा 2020 में फौजदारी किया था जिसकी प्रथम सूचना थाने में पंजीकृत है। विपक्षी जमानत पर है और प्रार्थिनी के पति को देर सवेर हत्या करने की धमकी दे रहा है। विपक्षी की धमकी व आतंक से प्रार्थिनी का परिवार भयभीत है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।