Ayodhya

पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे घुस कर जमकर की पिटाई

टाडा (अम्बेडकरनगर ). पुरानी रंजीश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्षी की घर मे घुस कर जमकर की पिटाई पीडित की तहरीर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत.

प्राप्त विवरण के अनुसार संजय मिश्रा पुत्र बृजनाथ मिश्रा नि0 ग्राम नरायनपुर भटौली सूरापुर कोतवाली टाण्डा का निवासी हैं पीडित के घर में घुसकर आज दिनांक 2011-22 को समय लगभग 11 बजे दिन मे विपक्षी रामजी मिश्रा पुत्र हौशिला प्रसाद, आदर्श मिश्रा, अंकुर मिश्रा पुत्रगण रामजी मिश्रा ने 11 बजे दिन में लाठी डन्डा घूसा व ईटा आदि से मारापीटा जिससे प्रार्थी के नाक व शरीर में चोटे आयी है प्रार्थी का पुत्र प्रभूदत्त मिश्रा जब बचाने गया तो उनको भी मारा पीटा जिससे चोटे आयी है प्रार्थी हल्ला गुहार मचाया तो लोगो को आता देखकर विपक्षीगण भाग खड़े हुए , पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं.

Read also : Bandar Ka Video: फाइट के लिए बंदर को तड़ी दे रहा था लड़का, मगर ऐसी किक पड़ी आंसू निकल गए- देखें वीडियो

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!