पुरानी रंजिश की सिफारिश से खफा दबंगों की धमकी से पीड़ित ने लगाई गुहार
जलालपुर, अंबेडकरनगर। पुरानी रंजिश के कारण एकजुट होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने के मामले में पुलिस के मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। प्रकरण मालीपुर थाना अंतर्गत मालीपुर गांव का है। उक्त ग्राम निवासी अंगद यादव ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बीते बुधवार को शाम लगभग सात बजे विपक्षीगण विनोद यादव, रवि यादव, तथा विनोद यादव व रेनू द्वारा रास्ते से जाने के दौरान रोक लिया गया। उक्त विपक्षीगण पुराने विवाद की शिकायत की पैरवी करने हेतु थाने जाने पर नाराज थे जिसकी वजह पर उनके द्वारा पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई जिसमें पीड़ित को काफी चोटें आई तथा उसका दांत गंभीर रूप से चोटिल हो गया। मारपीट की घटना की शिकायत थाने में करने पर विपक्षियों द्वारा उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। मारपीट की घटना से आहत पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।