Ayodhya

पालिका बोर्ड टाण्डा की बैठक में मारपीट प्रकरण में सभासदों के विरूद्ध ईओं ने दर्ज कराया मुकदमा

टांडा,अम्बेडकरनगर। बोर्ड की बैठक में मारपीट व हिंसक प्रदर्शन करने वाले तीन सभासदो के विरूद्ध ईओ की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नगर पालिका परिषद के ईओ ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि नगर पालिका परिषद, की बोर्ड की बैठक 20 अगस्त को कोरम के अभाव में स्थगित करते हुए 22 को समय अपरान्ह 2 बजे आहूत की गयी थी, जिसकी कार्यवाही नियत समय पर 24 सदस्यों की उपस्थिति में अध्यक्ष की अनुमति से प्रारम्भ की गयी। बैठक प्रारम्भ होते ही सदस्यां द्वारा एजेण्डा से इतर बिन्दुओं पर चर्चा प्रारम्भ कर दिया गया तथा बैठक के दौरान नगर पालिक परिषद के मूल अनुमानित बजट का विरोध कर रहे सदस्यों, जिसमें प्रमुख रूप से जमाल कामिल , मो. जाहिद व मो. नसीम द्वारा बजट का समर्थन कर रहे सदस्यों को धमकाने का प्रयास किया जाने लगा। इसी बीच जमाल कामिल उर्फ राजू द्वारा अपने स्थान से उठकर मो. तारिक सदस्य को मारना शुरू कर दिया गया। इसी मध्य मो. जाहिद उर्फ छोटू व मो नसीम द्वारा भी अपने स्थान से उठकर हिंसक प्रवृत्ति का प्रदर्शन करते हुए मार पीट व भद्दी भद्दी गालियां तथा विपक्षी सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने लगे, जबकि उक्त बैठक में महिला सदस्यों के साथ-साथ अध्यक्ष भी उपस्थित थी। उक्त सदस्यो द्वारा बीच बचाव में आये सदस्यो को भी ढकेलते हुए हाथापाई जारी रखी, जब तक कि पुलिस बल द्वारा उन्हें अलग नहीं किया गया। इस प्रकार उक्त सदस्य जमाल कामिल उर्फ राजू, मो. जाहिद उर्फ छोटू व मो. नसीम द्वारा बोर्ड की गरिमा तथा बैठक में उपस्थित महिलाओ के सम्मान को ठेस पहुंचाया गया साथ ही पालिका के कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी, जिससे न सिर्फ नगर के विकास को प्रभावित किया गया। वर्तमान सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करते हुए सरकार की छवि धूमिल की गयी। पालिका ईओ की तहरीर पर पुलिस ने तीन सभासदों के विरुद्ध विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!