पालिका टाण्डा क्षेत्र की जर्जर सड़क राहगीरों के लिए बनी मुसीबत

- पालिका टाण्डा क्षेत्र की जर्जर सड़क राहगीरों के लिए बनी मुसीबत
टांडा,अम्बेडकरनगर। नगर पालिका टांडा क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 की सड़क की हालत खस्ताहाल है जिससे आने-जाने में लोगो परेशानी का सामना करना पडता है। प्रमुख त्योहारों पर झांकिया निकलने पर यह सड़क नगर में बाईपास की तरह दूसरे मोहल्ले में पहुंचने का कार्य करता है। मोहल्ले वासियों ने सड़क के निर्माण की मांग की है। टांडा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 आदर्श जनता चौराहे से राजीव जायसवाल के घर तक सड़क उबड़-खाबड़ है मार्ग पर आने-जाने राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर से डामर जगह-जगह उखड़ गया जिससे आने जाने वाले राहगीर अक्सर उलझ कर गिर पड़ते है। इसी रास्ते विभिन्न स्कूलो के बच्चे आते-जाते है नगर के मोहल्ले का प्रमुख मार्ग होने से लोगो को दिक्कत उठानी पड़ती है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि 10 साल पहले जब इस सड़क का निर्माण कराया गया था तो उसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था कुछ ही दिनो में यह सड़क उखाड़ने लगी थी। लोगों ने सड़क को बनवाने की मांग की है।