पालिका जलालपुर क्षेत्र के नाली निर्माण में घोटाले की मुख्यमंत्री से शिकायत

- पालिका जलालपुर क्षेत्र के नाली निर्माण में घोटाले की मुख्यमंत्री से शिकायत
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 2 महीने पूर्व नगर पालिका के द्वारा बनाए गुणवत्ताविहीन नाली में जगह-जगह आयी दरार ने भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दिया है।
नगर पालिका परिषद के सभासद आशीष सोनी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि जलालपुर से मित्तूपुर रोड के मुख्य मार्ग के बगल दो माह पूर्व नाले का निर्माण कराया गया था। स्थानीय लोगों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान नगर पालिका में शिकायत भी दर्ज कराते हुए बताया गया था कि नाली निर्माण में पीली ईट, सफेद बालू और नाम मात्र का सीमेंट प्रयोग किया जा रहा है.
जिस पर नगर पालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही न करते हुए निर्माण कार्य को सही बताया गया था और नगर पालिका कर्मचारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से कार्य में सुधार न करते हुए निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया था। इसी नवनिर्मित नाले में जगह जगह दरार पड़ जाने के कारण नाले की दीवार लटक गई है जो कभी भी ढह सकती है। सभासद आशीष सोनी ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर अपलोड किए गए शिकायती पत्र में मुख्यमंत्री से जांच कराकर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने और टूटी हुई नाली को तोड़वा कर पुनः निर्माण कराने की मांग की है।