पशुआश्रय से भैंसों को भागने के विवाद में पुलिस ने की कार्यवाही
अम्बेडकरनगर। पशु आश्रय में बांधी जा रही भैंस भागने के विवाद में पीड़ित की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के फतेहपुर ककरडील्ला निवासी प्रदीप कुमार पुत्र आशाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 20 जनवरी की रात 8.30 बजे माता सीता देवी और पिता आसाराम पशुशाला में भैंस बांधने गई थी। भैंस रस्सी छुड़ाकर भाग गई। इसी बात को लेकर विपक्षी मंशाराम पुत्र मोतीलाल शिवा रमेश पंकज पुत्रगण मंशाराम और अनीता पुत्री मंशाराम भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट में खुद और माता पिता घायल हो गए। हल्ला गुहार पर जब तक अन्य बीच बचाव को आते जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त चार के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।