Ayodhya

पति पर हमला और बेटे को धमकी से भयभीत पत्नी ने दबंग के विरुद्ध दी तहरीर

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। पानी पी रहे एक व्यक्ति को पीछे से एक दबंग ने चाकू मार दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया। घायल व्यक्ति की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दी है। रूखसाना बानो पत्नी मो. रमजान निवासी मो. मीरानपुरा कसाईटोला में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो मेरे सौहर मो. रमजान पानी पी रहे थे कि पीछे से विपक्षी मो. अकरम पुत्र मो. अजीज ने चाकू से मार दिया जिससे कमर के उपर घाव हो गया है प्रार्थनी के विरोध करने पर प्रार्थनी को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिया व मेरे 5 साल के पुत्र मो. शहबाज को भी गायब करने की धमकी विपक्षी दे रहा है। जान माल का खतरा उत्पन्न है और गम्भीर वारदात कर सकता है पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!