Ayodhya

नाराज पत्नी को मनाने गये पति को साढ़ू ने जमकर की धुनाई

  • नाराज पत्नी को मनाने गये पति को साढ़ू ने जमकर की धुनाई

जलालपुर,अंबेडकरनगर। नाराज पत्नी को मनाने ससुराल गये पति की साढू ने पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने साढ़ू के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है। घटना जैतपुर थाना के दौलताबाद बौना गांव का है। रामरूप सम्मनपुर थाना के अहियापुर निवासी रामरूप ने पुलिस को तहरीर दिया कि मेरी पत्नी से कुछ कहा सुनी हो गयी और वह नाराज होकर अपने मायके चली गई। कई बार फोन करने पर भी वह वापस नहीं आयी।

उसे मना कर घर लाने के लिए मंगलवार को अपनी ससुराल दौलताबाद थाना जैतपुर पहुंचा। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद उसके साढू संजय ने उसकी पिटाई कर दी जब कि वह अपनी पत्नी से मायके आने का कारण पूछ रहा था। लात घूसों से मारपीट में उसे गम्भीर चोटें आयी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संजय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। एसओ कटका यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!