Ayodhya

नाबालिक बालिका के अपहरण का पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

 

टांडा ,अम्बेडकरनगर। नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कीप्रार्थिनी लालमति निवासी रुस्तमपुर थाना अलीगंज की निवासिनी हूँ। बीते दिनों को समय लगभग 5.30 शाम को मेरी पुत्री शौच के लिए निकलकर नहर की तरफ गई थी। रास्ते में नहर पर रामअनूज शर्मा पुत्र रंगीलाल शर्मा निवासी रुस्तमपुर अपनी मोटर साइकील पर मेरी पुत्री को वहला फुसला कर अपनी गाड़ी पर बैठकर भगा ले गया। इस बात को मेरी दूसरी पुत्री घर आकर मुझे बताई मेरी पुत्रीने मुझे यह भी बताई कि वही लड़का को फोन करके परेशान करता था। बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!