Ayodhya

नाबालिक छात्रा अपहर्ताओं के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत

 

अंबेडकरनगर। परीक्षा देकर साइकिल से घर जा रही छात्रा को बहला फुसलाकर अपहरण के मामले में आलापुर पुलिस ने पुत्रों और माता के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा की मां ने आलापुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री एसएन इंटर कॉलेज इंदईपुर में कक्षा 12 की छात्रा है और वह नाबालिक है। अछती नेवादी गांव के शौरभ और सूरज पुत्रगण राकेश और उसकी माता सुनीता जबरदस्ती मेरी पुत्री से अपने पुत्र का विवाह कराना चाहती है। किन्तु पुत्री इसके लिए तैयार नहीं है। कुछ दिन पहले शौरभ की माता मेरी किशोरी पुत्री से मिली और कहा कि पुत्र से विवाह कर लो नहीं तो पुत्र फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेगा। बीते 24 फरवरी को पुत्री उक्त कालेज में दूसरी पारी में परीक्षा देने गई थी। जब वह शाम को परीक्षा देकर साइकिल से वापस लौट रही थी रास्ते में खड़े उक्त दोनों भाई और माता ने मेरी नाबालिक पुत्री का अपहरण कर लिया। अब पुत्री का कही अतापता नहीं है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अछती नेवादी गांव निवासी दो सगे भाई और उसकी माता के विरुद्ध छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!