नव्या ग्रीन फाउंडेशन का मेडिकल कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
बसखारी,अंबेडकरनगर। नव्या ग्रीन फाउंडेशन के द्वारा सद्दरपुर टांडा मेडिकल कालेज रक्तकेंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,रक्तदान शिविर में 16 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे से 11 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके संस्था अध्यक्ष नीरज मौर्य ने कहा कि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाने पाये,इसी उद्देश्य के साथ हमारी संस्था रक्तदान शिविर आयोजित कर गरीब और असहाय लोगो की सहायता करता रहता है। आज के रक्तदानी ओम अग्रहरि,सुनील कुमार,सुधांशु मौर्य,नीरज मौर्य,आलोक वर्मा,सुशील कुमार अग्रहरि,गुलफाम अली,मंजीत मौर्य,आदित्य मौर्य,मदनलाल गौतम,मंजीत’ ने रक्तदान किया। रक्तकेन्द्र से डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,काउंसलर दीपक नाग, पत्रकार रमेश मौर्य, घनश्याम, राजन कन्नौजिया, रविन्द्र, टेक्नीशियन अजय सिंह, राकेश, संतोष, राजकुमार, खुशीराम, सुप्रिया, सूरज, कृष्णा, अमित, प्रियंका, अंशिका, रिया, आनंद व अन्य लोग मौजूद रहे।