Ayodhya

नकली सोना के नाम पर लाखों ठगी के शिकार पीड़ित ने 7 के विरूद्ध दी तहरीर

 

अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पीड़ित बालकृष्ण पुत्र रामबहाल सोनी ने बताया कि अहिरौली थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के रहने वाले बृजेश कुमार पुत्र श्यामधर तिवारी ने उसे मार्केट से सस्ता सोना दिलाने के लिए कटेहरी बाजार स्थित अपने आवास से जौनपुर लेकर गए। उन्होंने बताया कि सोने के नाम पर उससे पहले ढाई लाख रुपए नगद लिए फिर काफी देर भेजने के बाद भी उसे सोना नहीं मिला तो वह रुपए की मांग करने लगा। वहां मौजूद विपक्षी के अलावा उसके साथ मित्रों ने उसे 10 लाख रुपए की नकली नोट देकर भाग जाने की बात कहा जाने लगा। नकली नोट लेने से इनकार करने पर उसे वह उसके साथ गए मंगल वर्मा को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज कर भाग गया। वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग आया और बीते दिनों एक नामजद और 7 अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि आरोपी का अपराधों से पुराना नाता है इस मामले में पुलिस की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध दिखाई दे रही है थानाध्यक्ष घटना की जानकारी न होने की बात कह रहे हैं। ऐसे में पुलिस की भूमिका पर सवालियां निशान उठाने शुरू हो गए है। वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में मुझे कुछ नहीं पता है जबकि पीड़ित ने बुधवार को ही थानाध्यक्ष से मिलकर ठग के खिलाफ तहरीर देते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!