Ayodhya

दोस्तपुर विख. की ग्राम पंचायत कोराव के इण्टरलॉकिंग में फिर आया भ्रष्टाचार का मामला

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में जिधर देखिए वहीं प्रधानों व सचिवों द्वारा भ्रष्टाचार का खेल जारों पर चल रहा है। विकास कार्यों में घटिया निर्माण कराकर धन का बंदरबांट करने में जुटे है। शिकायतें होने पर बीडीओ से लेकर अन्य उच्चाधिकारी निष्पक्ष जांच के बजाए लीपापोती कर रहे हैं। कोराव इस मामले में इन दिनों चर्चा का विषय बना है।
ज्ञात हो कि शहरों की तरह गांवों के विकास के लिए सरकार भारी भरकम धनराशि आवंटित कर रही है ताकि यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं का लाभ पा सके। यह सपना प्रधानों व सचिवों के भ्रष्टाचार से फलीभूत नहीं हो पा रहा है। विकास खण्ड दोस्तपुर की सभी ग्राम पंचायतों में इन दिनों प्रधान घटिया निर्माण कराकर मालामाल हो रहे हैं।
इस मामले में अभी कोराव का पिछले दिनों खबर प्रकाशित हुई थी फिर दूसरा इण्टरलॉकिंग का घटिया निर्माण सामने आया है जिसकी पड़ताल जब संवाददाता उज्ज्वल मिश्र ने की तो वहां पता चला कि प्रधान व सचिव ने इतने घटिया किस्म की इण्टरलॉकिंग से सार्वजनिक मार्ग का निर्माण कराया है जो बनते देर नहीं हुआ जगह-जगह टूटना शुरू हो गया है। इण्टरलॉकिंग दोनों साइड में जो इंर्ट की दीवार का निर्माण हुआ है उसमें मोंरग का प्रयोग नहीं किया गया है। बालू से निर्माण और सीमेंट की मात्रा कम होने से बरसात होते ही वह इंर्ट अलग-अलग बिखर गया है। संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया कि यहां के प्रधान व सचिव इस इण्टरलॉकिंग के अलावा चाहे वह नाली हो अथवा निर्माण कार्य सभी में मानकों को दरकिनार कर रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास में लाभार्थियों से 10-20 हजार रूपये प्रति से वसूली भी करने में पीछे नहीं है। इनके भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायतें भी हो रही है किन्तु निष्पक्ष जांच न होने से ऐसा प्रतीत होता है कि सभी जिम्मेदारों की इसमें संलिप्तता है जिसके कारण प्रधान व सचिव का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इस कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्ता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!