दो भांजियों को लेकर मामा फरार, रिश्ता हुआ तार-तार, प्रकरण जलालपुर थाना क्षेत्र का

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। टूटे पैर का इलाज करने बहन के घर रुके भाई ने मामा – भांजी के रिश्ते को तार- तार करते हुए अपनी दो भांजियों को लेकर फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव का है।
जानकारी के अनुसार कल्लू(मुस्लिम) निवासी खजनी जिला गोरखपुर अपने बहन के यहाँ चार माह से रह रहा था और इसका पैर टूट गया था जिसका इलाज यही से हो रहा था। पैर ठीक होने के पश्चात बिना किसी को बताये अपनी दोनों भांजियों को लेकर फरार हो गया। परिजनों द्वारा काफी खोज बीन किया गया परन्तु कही पता नही चल सका। अन्त मे थक हार परिजनो ने कोतवाली मे तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर पर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जांच पडताल मे जुट गयी है। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।