दो गुटों में मारपीट में आधा दर्जन घायल, आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत
-
दो गुटों में मारपीट में आधा दर्जन घायल, आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा अरई में दो पक्षों के मध्य मामूली बात को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरई निवासी सूरज पुत्र रमाशंकर अपने घर में स्पीकर पर गाना बजा रहा था। सूरज के पड़ोसी गब्बर पुत्र शफी द्वारा अपने बाबा की दिल की बीमारी का हवाला देते हुए गाना बंद करने की बात कही गयी जिस पर गाना बजा रहे सूरज द्वारा गाना बंद न करते हुए आवाज धीमी कर दी गयी। गाना बंद न होने पर नाराज पड़ोसी द्वारा विरोध जताने पर वाद विवाद शुरू हो गया जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट व पथराव तक पहुंच गया जिसमें गाना बजा रहे सूरज उसकी बहन अर्चना, छोटे भाई सौरभ का सर फट गया तथा माता सुनीला को हाथ में चोट आयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर मामले को शांत करवाते हुए घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भेजकर मेडिकल करवाया गया। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य द्वारा कोतवाल संतोष कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुँच कर मामले की पड़ताल करते हुए उचित दिशा निर्देश प्रदान किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।