Ayodhya

दो गुटों में मारपीट प्रकरण में पुलिस ने की कार्यवाही

 

अंबेडकरनगर। पैतृक जमीनी बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों के अलग-अलग तहरीर पर कुल चार लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना जलालपुर कोतवाली के नगपुर गांव में 21 अप्रैल को घटित हुई। एक पक्ष के निजाम अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बंटवारे को लेकर कानपुर में रहने वाले अनीस अहमद और दवीर अहमद पुत्रगण अयूब जफर जब भी नगपुर आते है माता पिता को हैरान और परेशान कर गाली गलौज देते है। 21 अप्रैल की शाम 6.30 से 7 बजे के बीच अनीस, दवीर और अनीस का लेखपाल पद पर तैनात पुत्र अली दानिश एक जुट और एक राय होकर घर आए। गाली-गलौज देते हुए रॉड से सिर पर हमला का प्रयास किया किंतु बैठ जाने के कारण बार पीठ पर लगी। दानिश ने बुजुर्ग माता-पिता को धक्का देकर गिरा दिया गया। जिससे बुजुर्ग माता पिता को चोटे आई। उक्त विपक्षी आए दिन परिजनों को परेशान करते हैं जिससे जान माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरे पक्ष के दवीर अहमद पुत्र स्व अयूब जफर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पैतृक संपत्ति को लेकर बड़े भाई अमाजुल्लाह से बातचीत हो रही थी।इसी दौरान भाई अमाजुल्लाह का बेटा निजाम उर्फ सेक्सपियर हाथ में रॉड लेकर आया और बगैर किसी झगड़ा झंझट के रॉड से वार कर दिया। जिससे मेरे भाई अनीस अहमद का सिर फट गया और खून की धार बहने लगी। दूसरा वार मेरे ऊपर किया गया जिसे मैने हाथ पर रोक लिया जिससे हाथ में चोट लग गई। इसी दौरान उसकी निजाम की पत्नी लाठी लेकर पीछे से मारने लगी। जिसे पकड़ लिया गया। जब भी क्षेत्र और गांव के संभ्रांत व्यक्तियों को लेकर पुस्तैनी जमीन का बटवारा की बात की जाती है उक्त लोग गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगते है। पुलिस ने दवीर अहमद की तहरीर पर उक्त पति पत्नी के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!