दो गुटों की मारपीट में महिला लहूलुहान,मामला दर्ज

टांडा,अम्बेडकरनगर। मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह लहुलुहान हो गई, पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी सन्नों वानों पत्नी मो. शाहिद निवासी कसदहां थाना बसखारी निवासी है। प्रार्थिनी के चचेरे ससुर मो. तुफेल और चचेरे देवर मो. जुवेर मो. अमीर, मो. सैफ व फातिमा खातून पत्नी तुफेल आदि लोग मिलकर प्रार्थिनी के अभद्रता करते हुए मार पीट और भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस घटना के दौरान प्रार्थिनी को किसी धार दार औजार से बहुत ज्यादा चोट आई है। परन्तु जब प्रार्थिनी ने अपने हाथ से बहते खून को देखी तो वहां से किसी प्रकार जान बचा कर भागी और प्रार्थिनी के कान का झाला भी वहाँ कहीं गिर गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।