Ayodhya

देश, किसान, गरीब और विकास को समर्पित रहा अटल जी का जीवन-डॉ. धर्मेंद्र

 

मिल्कीपुर,अयोध्या। भारत को परमाणु संपन्न देश बनाकर अटल बिहारी वाजपेई ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया था कि भारत किसी से डरने और झुकाने वाला नहीं है हम प्यार में तो झुक जाते हैं लेकिन हरकत करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अकमा से हनुमानगढ़ी तक पद मार्च के उपरांत आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए कही। डॉक्टर धर्मेंद्र ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उदय ही अंत्योदय के सिद्धांत पर हुआ है इसलिए हर गरीब को भोजन मिले अटल बिहारी वाजपेई ने अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में अंतोदय अनाज योजना को संचालित कर देश के करोड़ों गरीबों के लिए नेवाले की व्यवस्था की थी, इतना ही नहीं अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार में किसानों के लिए केसीसी की व्यवस्था की गई थी जिसका लाभ देश के अन्नदाताओं को प्राप्त हुआ था अटल बिहारी वाजपेई ने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के साथ साथ देश की एकता, अखंडता और देश में सड़कों का जाल बिछाने का जो कार्य किया था वह अपने आप में अतुलनीय रहा इतना ही नहीं अटल जो भी ठान लेते थे उसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहते थे पोखरण का परमाणु परीक्षण उसी का एक उदाहरण मात्र है। आइए उनकी जयंती के अवसर पर हम आप संकल्प लें की जिस प्रकार से अटल बिहारी वाजपेई ने अपने जीवन में सुशासन को अपनाया था उससे प्रेरणा लेकर हम आप भी अपने कार्यों को अंजाम दें ,यही अटल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। चौपाल में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष बंशीधर शर्मा ,जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र, शीतल बाजपेई, राघवेंद्र सिंह व सर्वजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!