देखें वीडियो…रिश्ते हुए शर्मसार, कलयुगी पिता ने अपने ही नाबालिग बेटी के साथ बंधक बना किया दुराचार

-
देखें वीडियो,रिश्ते हुए शर्मसार, कलयुगी पिता ने अपने ही नाबालिग बेटी के साथ बंधक बना किया दुराचार
-
मामला संज्ञान में है,जांच करायी जा रही है जैसा होगा कार्यवाही की जायेगी-सीओ
अम्बेडकरनगर। एक कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी के रिश्ते को शर्मसार करते हुए दुराचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़िता की माँ ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की फरियाद किया है जिस पर उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी को जांच कराकर आरोपी के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।
मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मुस्लिम समुदाय के पिता द्वारा उस समय अपने ही 11 वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर दुराचार किया जा रहा था जब उसकी मां कहीं बाहर गयी थी। इसी दौरान अचानक वह आ गयी पति की दरिदंगी को देखते ही उसके होश उड़ गये और विरोध जताने लगी किन्तु उसकी भाभी बचाव में खड़ी हो गयी। आरोपी पति धमकी देने लगा कि यदि कहीं भी इस घटना को लेकर आवाज उठाया तो जान से वह मार देगा।
इसके बाद दरिदंगी की शिकार बेटी को लेकर माँ ने एसपी के दरबार में पहुंचकर सारी दास्तान बताया जिस पर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल क्षेत्राधिकारी को जांच कराकर कार्यवाही का आदेश निर्गत किया है। इस घटना को लेकर सम्बंधित गांव में चर्चा जोरों पर है और कलयुगी पिता की हरकतों के बारे में लोगों का कहना है कि इसकी इस तरह की करतूत कोई नई नहीं है किन्तु कोई इसके दबंगई के चलते कहीं शिकायत नहीं किया और आरोपी की आदत और खराब होती गयी।
नतीजा सामने आ गया कि वह अपने ही बेटी को हबश का शिकार बना डाला। उक्त के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में है फिरहाल कोई पिता अपने बेटी के साथ इस तरह की हरकत कैसे करेगा? जांच करायी जा रही है जैसा होगा कार्यवाही की जायेगी।