देखें वीडियो……..भगवा झंडा देख भड़का मालीपुर थाने का सिपाही, भाजपा नेता को साइकिल पर वोट देने के लिए किया मजबूर

-
देखें वीडियो……..भगवा झंडा देख भड़का मालीपुर थाने का सिपाही, भाजपा नेता को साइकिल पर वोट देने के लिए किया मजबूर
जलालपुर। अंबेडकर नगर। संविधान खतरे में है इसलिए सपा को वोट दो यह हम नहीं बल्कि भाजपा नेता ने मालीपुर थाने में तैनात एक सिपाही पर आरोप लगाते हुए कहा है। जब इस संबंध में क्षेत्राधिकार से पूछा गया तो उन्होंने कहा वीडियो की जांच कर यथोचित कार्रवाई किया जाएगा। मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैरपुर गांव निवासी व भाजपा नेता राघव चड्ढा ने मालीपुर थाने में तैनात एक सिपाही हरिश्चंद्र चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिवस को मेरे गांव में पति-पत्नी के विवाद में यहआए हुए थे.
अचानक वह मेरे घर पहुंचे मेरे घर भाजपा का झंडा लगा हुआ देखकर कहने लगे की वोट किसको दोगे तो मैंने कहा कि हम भाजपा को वोट देंगे तो उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है इसलिए भाजपा को वोट मत दो सपा को वोट दो और उसने कहा कि भाजपा ने दलितों के लिए क्या किया है तो उसने भाजपा सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनायी ।भाजपा नेता राघव चढ्ढा सिपाही पर सपा पार्टी का प्रचार करने का आरोप लगाया है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा इस वीडियो की जांच की जाएगी जो भी सही तथ्य सामने आएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।