Ayodhya

देखें वीडियो………..बेहतर राष्ट्र के निर्माण में सभी मतदाता अपने अधिकार का अवश्य करें प्रयोग-अविनाश सिंह

जलालपुर, अंबेडकर नगर। आगामी 25 मई को प्रस्तावित लोकसभा आम चुनाव की वोटिंग के दौरान मतदाताओं को राष्ट्रहित में अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करना चाहिए। उक्त अपील जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं से की गई, जब वह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई रैली में शामिल होने जलालपुर आए हुए थे।

रैली के उपरांत Hindmorcha न्यूज़ से विशेष बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि हर 5 वर्ष में हमें यह मौका मिलता है कि हम अपनी इच्छानुसार सरकार का गठन करें, ऐसे में देश के सभी नागरिकों को चाहिए कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्र की सरकार के निर्माण में शामिल हो।

गर्मी के मौसम में यह थोड़ा चुनौती पूर्ण हो सकता है किंतु प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सहूलियत के लिए जो भी आवश्यक कदम है उठाया जाएगा। कम मतदान प्रतिशत के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मतदान हेतु मतदाताओं को आमंत्रण पत्र बांटने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के अनुरूप हल्दी अक्षत व कुमकुम का वितरण करते हुए उन्हें इस महापर्व में भागीदारी का न्यौता दिया जा रहा है।

चुनाव की शुचिता व पवित्रता को कायम रखने हेतु तथा चुनावी प्रक्रिया से संबंधित किसी भी अवांछनीय गतिविधि की सूचना देने हेतु सी विजिल ऐप के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा विकसित किए गए इस ऐप के माध्यम से देश का सामान्य मतदाता चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत को ऑडियो, वीडियो या किसी अन्य फॉर्मेट में भेज सकता है जिसकी निगरानी चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम से लगातार की जाती है।

40 मिनट के अंदर ही शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले का निस्तारण कर दिया जाता है। स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत किए जा रहे मतदाता जागरूकता की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को चुनावी प्रक्रिया से परिचित कराते हुए उन्हें उनके परिवार, आस पड़ोस तथा समाज में सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की जा रही है। यह छात्र-छात्राएं भविष्य के मतदाता तथा चुनाव के ब्रांड एंबेसडर हैं। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई है कि इन गतिविधियों तथा कार्यक्रमों की मदद से प्रशासन अधिकतम मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान के नए रिकॉर्ड बनाने में सफल होगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!