देखें वीडियो, पालिका अकबरपुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, डेंगू मच्छरों से नगरवासी त्रस्त
-
देखें वीडियो,पालिका अकबरपुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, डेंगू मच्छरों से नगरवासी त्रस्त
-
जगह-जगह कूड़ों की गंदगी से जानलेवा बीमारियों को लेकर लोगों में समाया भय
अंबेडकरनगर। जिले में बढ़ते डेंगू मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए आये दिन जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसके बावजूद पालिका अकबरपुर क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार है जिससे जानलेवा मच्छरों की उत्पत्ति में इजाफा हो रहा है। सफाई के प्रति पालिका प्रशासन लापरवाह बना है जिससे पालिका प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है।
ज्ञात हो कि मौसम परिवर्तन के दौरान जिधर देखिए वहीं मच्छरों के प्रकोप से डेंगू जैसे जानलेवा बुखार के रोगी बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए प्राइवेट समेत सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व समाजसेवियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सलाह दी जा रही है।
सभी को डेंगू जैसे मच्छरों की रोकथाम कैसे हो इसके बारे में बताया जा रहा है इसके बावजूद भी पालिका अकबरपुर क्षेत्र के वार्डों में जगह-जगह नाले एवं नालियां कचरों से पटी पड़ी है इस गंदगी में डेंगू मच्छरों की उत्पत्ति हो रही है।
रोकथाम में पालिका प्रशासन को सफाई दुरूस्त के साथ दवाओं के छिड़काव कराने जहां चाहिए वहीं पूरी तरह लापरवाह बने है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों व फोटो पालिका के पण्डाटोला वार्ड का बताया जा रहा है। इसी तरह फौव्वारा तिराहा नई सड़क पर शहर के एकत्रित कूड़े को आबादी के बीच डम्पिंग हो रही है।
इस कूड़े की दुर्गंध से अगल-बगल के लोग परेशान हैं और इसमें बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से लोगों में बीमारी का खतरा बढ़़ा हुआ है जो हकीकत के लिए काफी है इसे लेकर नगर वासियों का आरोप है कि पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मस्त है। उन्हें नगर की जनता से क्या लेना देना है भले ही वह घातक बीमारी की चपेट में आकर आसामयिक मौत का शिकार हो जाए।