दुर्गा पूजा व दशहरा त्योहार को लेकर इब्राहिमपुर थाने में बैठक आयोजित
अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर दुर्गा पूजा एवं दशहरा को देखते हुए एसडीम डॉक्टर शशी शेखर सिंह की अध्यक्षता तथा थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडेय के नेतृत्व में दुर्गा पूजा की तैयारी की समीक्षा करते हुए दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखकर त्योहार मनाने के लिए निर्देशित किया गया बैठक को संबोधित करते हुए एसडीम डॉक्टर शशी शेखर सिंह ने कहा कि सभी का त्यौहार सभी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए जिससे समाज में एक मिसाल कायम की जा सके फिलहाल प्रशासन सभी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने लोगों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के विषय में जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें जिस माहौल खराब होने से पहले ही रोका जा सके बैठक में थाने के सभी उप निरीक्षक व कर्मचारी समेत दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।